’हिज’ एैक्सीलैंट इंस्टीटयूटस में पीएसईबी के विद्यार्थियों के 12वीं में रहे शानदार परिणाम: आशीष सरीन 

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़)। पी.एस.ई.बी. के 12वीं के परिणाम धोषित हो चुके हैं और हर बार की तरह इस बार भी ’हिज’ एैक्सीलैंट इंस्टीटयूटस के परिणाम उम्दा आये हैं। चाहे साईंस हो या कामर्स, विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई है। मैडिकल, नॉन मैडिकल और कामर्स सभी विषयों के शानदार परिणाम आये हैं। मैडिकल की अगर बात करें तो तनिष्का ने 93 प्रतिशत अंक हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया है, वहीं अनू मैगन ने 90.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर सबका मान बढ़ाया है। नॉन मैडिकल में 94.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले कृष्णा झा ने सफलता का परचम लहराया है और पहला स्थान प्राप्त किया है। हिज के ही विराज वशिष्ट ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सबका गौरव और बढ़ाया है। नॉन मैडिकल की अंकिता शर्मा ने 91.4 प्रतिशत और गगनदीप सिंह ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित किए।

Advertisements

वहीं प्रेरणा ने  89.6 प्रतिशत, तरनजोत ने 89.5 प्रतिशत, कृष्णा धीर ने 88 प्रतिशत और मनरुप सिंह ने 87.5 प्रतिशत अंक हासिल किए। शत प्रतिशत परिणाम आने पर यहां के एम.डी. और अध्यापक खासे हर्षित हैं। मैडिकल की दिया शर्मा ने 87.6 प्रतिशत, रमनप्रीत ने 87.4 प्रतिशत, टिषी चौहान ने 86.8 प्रतिशत और हर्षिता विज ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कामर्स में प्रभजोत सिंह ने 87 प्रतिशत , पुनीत कुमारी ने 85.6 प्रतिशत, संयम बहल ने 85.6 प्रतिशत और मंशा ने 83.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। नॉन मैडिकल के शानदार परिणामों में निम्नलिखित विद्यार्थी भी शुमार हैं। अनु 86.8 प्रतिशत, राहुल कोडन 86.8 प्रतिशत, जानवी सूद 80 प्रतिशत, निशांत कंवर 86.8 प्रतिशत, ठाकुर उदयवीर सिंह 85.4 प्रतिशत, अमनप्रीत सिंह 85 प्रतिशत, प्रणवप्रीत सिंह 84.4 प्रतिशत, अनमोल सिंह 89 प्रतिशत, तरनप्रीत 84 प्रतिशत। इस खुशी के मौके पर डा. अशीष सरीन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके सुनहरे भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया।

विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय अपनी मेहनत और सभी अध्यापकों के काबिल मार्गदर्शन को दिया। इसके अलाबा सविता ने 84.8 प्रतिशत, बलजिंदर कौर ने 88 प्रतिशत, अमनदीप 84.5 प्रतिशत, गुरप्रीत कौर 85 प्रतिशत, जसप्रीत 84 प्रतिशत, मनदीप 82 प्रतिशत, राहुल 82 प्रतिशत, मोनिका 84 प्रतिशत, अभिषेक 83 प्रतिशत, जतिन 85 प्रतिशत, सिमरन 83 प्रतिशत, वनिता 81 प्रतिशत, युवराज 80 प्रतिशत, करण 80 प्रतिशत, किरणदीप 80 प्रतिशत, ने भी अच्छा प्रदर्शन कर इंस्टीटयूट का एवं मां बाप का नाम रौशन किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here