इ लीजेंड डांस अकादमी की ओर से किंग आफ डांस सीज़न-7 फाईनल का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): इ लीजेंड डांस अकादमी की ओर से किंग आफ डांस सीज़न-7 फाईनल का आयोजन होशियारपुर के पंजाब युनियवर्सिटी स्वामी सर्वानंदगिरी रिजनल सैंटर में करवाया गया। जानकारी देते हुये डायरैक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि होशियारपुर में आयोजित किंग डांस सीज़न-7 में होशियारपुर ज़िले के इलावा पंजाब के अन्य ज़िलों तथा हिमाचल के बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस प्रोग्राम में मुख्यातिथी के तौर पर केबिनेट मंत्री माननीय ब्रहम शंकर जी चीफ गैस्ट के तौर पर उपस्थित हुये तथा प्रतियोगिता में जज की भूमिका विष्णु के.सी (चंडीगढ़) ने निभाई तथा राजन ओजला विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित हुये। इस डांस प्रतियोगिता में हरेक आयु वर्ग की डांस प्रतियोगिता करवाई गई।

Advertisements

विजयी रहे प्रतियोगियों को नगद पुरस्कार, ट्राफिया तथा सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस बार डांस प्रतियोगिता में खास बात यह रही कि इस डांस प्रतियोगिता में आशा किरन स्कूल जहांनखेला के स्पैशल बच्चों ने भी अपना हुनर दिखाया तथा इन बच्चों के साथ श्री परमजीत सिंह सचदेवा सलाहकार, प्रधान तरनजीत सिंह सी.ए. तथा प्रिं. शैली शर्मा इन स्पैशल बच्चों के साथ मौजूद रहे। इस डांस प्रतियोगता में  4 साल से 9 साल के वर्ग में प्राची (होशियारपुर) ने पहला, इष्मान (होशियारपुर) ने दूसरा तथा वरूण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 10 साल से 15 साल के वर्ग में हरमीत कौर (लुधियाना) ने पहला, कुंजल (हिमाचल प्रदेश) ने दूसरा तथा संध्या ने तीसरा स्थान हासिल किया।

15 साल के ऊपर के वर्ग में सूरज (जालंधर) ने पहला, स्टैंड पॉप (लुधियाना) ने दूसरा तथा खुशबू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनीयर जुगल प्रतियोगिता में सुचिता तथा मनुश्री (होशियारपुर) ने पहला, आयान तथा राघवी ने दूसरा, दिव्या तथा तनमय ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया। सीनियर जुगल प्रतियोगिता में विक्की तथा अंकित (चंडीगढ़) ने पहला, आकाश नाहर तथा जीआ राजपूत (मुकेरियां) ने दूसरा, बरकत अली तथा अंकुश पॉल  (लुधियाना) ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर ग्रुप में परिशा, गीतार्थ, हार्दिक, दिव्यांशी, अरहान (मुकेरियां) ने पहला स्थान, सोहम, गीतिका, कार्तिक, रितिका, दिव्यम, हरनूर, धैर्य ने दूसरा तथा पावनी, नैया, इशिता, प्राची, दिप्ती, नव्य, रिधिमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सीनियर ग्रुप में डी.एल.सी.ग्रुप (लुधियाना) ने पहला, नृत्यांजलि ग्रुप (ज्वाला जी-हिमाचल) ने दूसरा तथा निशा, विक्की, कृष्णा, जसकिरत, जसमीत, पक्षिका, अंशिका, दिव्यांशी (होशियारपुर) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आरती सूद,  प्रो. तरसेम महाजन तथा पूजा महाजन, प्रो. हरप्रीत सिंह, कर्ण, मनविन्दर सिंह, हरिन्दर सिंह, समीर गुप्ता, रमनीत सिंह, राघव, सुरेश अरोड़ा, हरिन्दर सिंह बग्गा, किशनकांत सैनी, अजय भाटिया आदि उपस्थित थे। मंच संचालन की भूमिका पिंकी सैनी ने बाखूबी निभाई।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here