होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला स्तरीय स्कूल खेल मुकाबलों के तहत फेंसिंग के मुकाबले आउटडोर स्टेडियम में जिला शिक्षा अधिकारी ललिता अरोड़ा व डीएससी जगजीत सिंह के निर्देशों पर करवाए गए। इस मौके पर खेल कोआर्डिनेटर मैडम स्नेह लत्ता की देखरेख में करवाए गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए दमखम दिखाया और विजेता खिलाड़ियों ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान बनाया।
इस अवसर पर द स्टैलर न्यूज़ के मुख्य संपादक संदीप डोगरा व डीएससी जगजीत सिंह ने विशेष तौर से पहुंचकर बच्चों को प्रदेश स्तरीय मुकाबलों में जगह बनाने के लिए बधाई दी। इस दौरान डीएससी जगती सिंह ने आशा व्यक्त की कि खिलाड़ी इसी प्रकार प्रदेश में विजय हासिल करके स्कूल एवं जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि फैंसिंग को प्रमोट करने के लिए जो भी बेहतर प्रयेस होंगे किए जाएंगे ताकि बच्चों को खेल का अभ्यास करने एवं प्रतियोगिता में खेलने दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि डीईओ ललिता अरोड़ा के ध्यान में लाकर खिलाड़ियों को खेल सामग्री संबंधी पेश आ रही समस्याओं को दूर करवाया जाएगा। इस मौके पर फैंसिंग कोच मैडम रेखा शर्मा ने मुकाबले करवाए और बच्चों को प्रदेश स्तरीय मुकाबलों में और बेहतर प्रदर्शन करने के टिप्स दिए। इस अवसर पर मौडम मोनिका व मैडम कविता सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।