हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। मिस्का इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल टकौता में अपने दौरे के दौरान ए एस आई संजीव पुनीर ने छात्रों को साइबर क्राइम ट्रैफिक रूल्स नशा मुक्ति तथा अन्य बाल अपराधों से बचने के लिए जागरूक किया। इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा संबंधी कानून की जानकारी के साथ-साथ संतुलित आहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से बलिष्ठ बनने की प्रेरणा दी।
अपने संबोधन में उन्होंने सोशल मीडिया के सकारात्मक व नकारात्मक प्रभावों से अवगत करवाते हुए बच्चों को फेसबुक व इंस्टाग्राम के ऊपर कम से कम समय बिताने को कहा साथ में विद्यार्थियों के लिए इसे मीठा जहर करार दिया।बच्चों ने उनके साथ किए गए संवाद का आनंद उठाते हुए उनके द्वारा बताई गई जीवन उपयोगी बातों पर अमल करने के का वादा किया।