पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन में हुआ धमाका, 24 की मौत

पाकिस्तान (द स्टैलर न्यूज़)। पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन में एक बड़ा धमाका होने का समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे दौरान 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 46 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मुहम्मद बलूच ने बताया कि “विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर उस समय हुआ जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी। धमाके की सूचना पर पुलिस और बचाव कर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए। इसके अलावा क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है और अतिरिक्त डाक्टरों व सहायक कर्मचारियों को घायलों के इलाज के लिए बुला लिया गया है।

Advertisements

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण मुतकों की संख्या बढ़ सकती है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने इस घटना की निंदा की है उन्होंने कहा कि आतंकवादी मानवता के दुश्मन हैं। उन्होंने  निर्दोष लोगों को निशाना बनाया है। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को खत्म करने के लिए हर संभव कदम उठाने का संकल्प दोहराया। वहीं, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने ने भी प्रांत से आतंकवाद के संकट को खत्म करने का संकल्प दोहराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here