राधे मां के प्रति आस्था ही भक्तों की भक्ति को करती है सिद्ध:शेरे पंजाब सिंह

shere punjab

राधे मां के भक्तों ने श्रद्धालुओं के लिए लगाया लंगर, जल्द लगाया जाएगा रक्दान कैंप
होशियारपुर, 19 अगस्त: राधे मां के भक्तों की तरफ से शेरे पंजाब सिंह की अगुवाई में माता चिंतपूर्णी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भरवाई रोड पर लंगर लगाया। इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर ग्रहण किया। इस अवसर पर शेरे पंजाब सिंह ने बताया कि राधे मां के प्रति भक्तों की भक्ति ही उनके प्रति आस्था का प्रतीक है कि राधे मां पर लगे आरोपों के बावजूद उनके भक्तों की उनके प्रति आस्था कम नहीं हो रही बल्कि बढ़ी है। क्योंकि राधे मां ने सदैव ही धर्म की मर्यादा का पालन करते हुए धर्म के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लिया है व अब भी यह सिलसिला जारी है। शेरे पंजाब सिंह ने कहा कि ऐसे महान देव रूपी संतों पर मिथ्या आरोप लगाना क्या धर्म की मर्यादा है? ऐसा करने वालों को एक बात समझा लेनी चाहिए कि जो परमात्मा का कार्य करते हैं उनकी रक्षा भी परमात्मा स्वयं करते हैं। इसलिए राधे मां पर आरोप लगाने वालों को भी एक दिन मुंह की खानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि राधे के भक्तों ने अपनी आस्था प्रकट करने के लिए अभी तो लंगर शुरू किए हैं तथा जल्द ही रक्तदान कैंप लगाकर मां पर आरोप लगाने वालों को भगवान सदबुद्धि प्रदान करें ऐसी प्रार्थना की जाएगी। इस अवसर पर जोगिंदर कौर, मधुबाला, शालू कपूर, पूनम, अनमोल वर्मा, मनदीप कौर, जगदीश कौर, चांदनी, सुमन, बलविंदरजीत, पवन कुमार, हरनेक, राजू, हैप्पी, शाम लाल वर्मा, भट्टी, विक्की, संदीप राजू, लक्की, राहुल शर्मा सहित अन्य भक्त मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here