नीट की परीक्षा में ट्रिपल एम स्कूल के विद्यार्थियों ने फहराया परिचम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। होशियारपुर के फतेहगढ़ रोड स्थित ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर नीट की परीक्षा में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए स्कूल के साथ अपने प्रोफेसरों तथा परिजनों का नाम रोशन किया। ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल के 175 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा पास की जिनमें से 54 विद्यार्थी देश के नामी सरकारी व प्राईवेट मैडीकल इंस्टीच्यूट से एम.बी.बी.एस. करेंगे। इस संबंधी जानकारी देते हुए ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल के एमडी मनोज कपूर, प्रो.जरनैल सिंह सैनी, प्रो. ओ.पी शर्मा, प्रो. एसके शर्मा, प्रो. विपन कुमार ने बताया इस वर्ष नीट की परीक्षा में उनके स्कूल के बच्चों ने उमदा प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया स्कूल के 54 विद्यार्थी ऐसे है जिन्हें देश के नामी सरकारी व प्राईवेट मैडिकल कालेजों में एम.बी.बी.एस. में दाखिल मिलेगा।

Advertisements

उन्होंने बताया कुलविंदर कौर ने 720 में से 610 अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि गगनदीप सिंह ने 603 अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा व अपनी कैटागिरी में देश में 98वां रैंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। इसके अलावा रिषभ शर्मा ने 561 अंक, जसकर्ण सिंह ने 550 अंक, कुनाल ने 545 अंक, गुरप्रीत सिंह ने 544 अंक, मनप्रीत कौर ने 535 अंक, अरमिंदर साबरा, विशाली ने 523 अंक, कशिश सैनी ने 506 अंक, सौरव सुधीर ने 502 अंक प्राप्त किये। जबकि किरणदीप सिंह, रितिका, सुमीत कौर, साक्षी हीर, मनीता सैनी, अरमान बसरा, हर्षप्रीत सिंह, मनराज कौर, उदयजोत सिंह घुम्मण, रविंदर पाल, हरकिरत कौर, अशमप्रीत सिंह सैनी,लवप्रीत, अभिनंदन मिन्हास, शिवानी सूद, सोनिया बैंस, मनवीर कौर, अवनीश, ओपिंदरजीत कौर, गुरलीन कौर, जसकिरत सिंह, गुरप्रीत कराब, मीनाक्षी, कोमलप्रीत कौर, बिक्रमदीप सिंह, जोशिता काजल, हरमनजोत कौर, पृथ्वी, बलराज सिंह जस्सी, मवनीत कौर, लवी कुत्तन, अनु कुमारी, गगन, संदीप भाटिया, खुशविंदर, मानसी, अकाशदीप सिंह, अरमनदीप, महकप्रीत, गुरसिमरनजीत सिंह, अंकिता, मीनाक्षी, नानकी ने  500 से ज्यादा अंक हासिल किए।

स्कूल के एम.डी. मनोज कपूर ने बताया स्कूल के बच्चें जिन्होंने ने नीट की परीक्षा दी थी उन्हें बीडीएस में एडमिशन मिल जाएगा। उन्होंने इस कामयाबी के लिए स्कूल के मेहनती स्टाफ के साथ बच्चों के अभिभावकों द्वारा करवाई मेहनत को दिया। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here