प्रकृति की रक्षा करना हमारा कर्तव्य: राकेश सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज वार्ड नंबर-7 से पूर्व पार्षद राकेश सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि वार्ड नंबर-7 के प्रमुख लोगों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, बी के भरद्वाज, आर.के वालिया, तिलक राज शर्मा आदि ने भी भाग लिया। इस बैठक में हरियावल पंजाब तथा अन्य पर्यावरण प्रेमी संस्थाओं द्वारा प्रकृति को बचाने के लिए जो अभियान शुरू किया उसके बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई।

Advertisements

वार्ड नंबर-7 के घर- घर में हरियावल संस्था द्वारा जारी संकल्प पत्र भरबाने की रूपरेखा तैयार की गई। राकेश सूद ने वार्ड वासियों से 30 अगस्त को सुबह 10:00 से 11:00 के बीच प्रकृति के स्वरूप तुलसी माता या अन्य किसी पेड़ पौधे के विधिवत पूजा करने का आवाहन करते हुए कहा कि अगर हम प्रकृति की रक्षा करेंगे तो प्रकृति हमारी रक्षा करेगी,वरना मनुष्य समेत सभी जीवों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने सभी को इस मानसून के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा जल संरक्षण करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here