गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: हरदीप चोहान। आल इंडिया जाट महासभा गढ़़शंकर ईकाई के नेतृत्व तथा पंजाब के महासिचव अजायाब सिंह बोपाराय की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं ने ट्रैक्टरों पर सवार होकर केंद्र सरकार द्वारा पास किए बिलों के खिलाफ बंगा रोड़ से नवांशहर रोड और फिर गढ़शंकर शहर में बाबा गुरदित्त सिंह पार्क तक रोष मार्च निकाला। बाबा गुरदित्ता सिंह पार्क में किसान हितैषी संगठनों द्वारा कृषि बिलों के खिलाफ लगाए धरने में शामिल होकर जाट महासभा के प्रतिनिधियों ने किसानों को हर तरह का सर्मथन करने की बात कही।
ब्राहमण सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूशन शौरी, राजपूत सभा गढ़शंकर के राणा जगमोहन सिंह, कांग्रेस के ओबीसी सैल के वाईस चैयरमेन राकेश कुमार, राजीब गांधी बिग्रेड के जिलाध्यक्ष जिला परिषद सदस्य पवन कटारयिा भी आल इंडिया जाट महासभा के रोष मार्च में शामिल हुए। इस मौके पर अजायब सिंह बोपाराय, महासचिव एडवोकेट हरमनदीप सिंह कूनर, गढ़शंकर के अध्यक्ष बलवीर सिंह ढिल्लों, सरपंच लखवीर सिंह लख्खी मोहनोवाल, सरपंच सखवंत सिंह सुख्खा चक्क हाजीपुर ने संयुक्त तौर पर कहा कि आल इंडिया जाट महासभा किसानों के संघर्षवश देश में सडक़ों पर उतर चुकी है और किसान जो भी संघर्ष का प्रोग्राम देगें सभी उसमें शामिल होगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी कृषि बिल वापिस न लिए तो दिल्ली दरबार की ईट से ईट बजाएंगे। इस अवसर पर बलजीत सिंह, कमलजीत ङ्क्षसंह कंबा हाजीपुर, सूरज सिंह, जसप्रीत सिंह, इंद्र तलवंडी, पिंदी मोहनोवाल, हैप्पी खख, जसवीर सिंह, गिल गढ़शंकर, काकू चक्क रौतां, नागरा मोहनोवाल, राजीव राणा, विकास अग्रिहोत्री, भीमा गुज्जर आदि मौजूद थे।