होशियारपुर के अलग-अलग स्कूलों के अध्यापकों की हुई दो दिवसीय ट्रेनिंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार व जिला शिक्षा अधिकारी(एली) संजीव गौत्तम के दिशा निर्देशानुसार प्राईमरी शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब तहत पंजाब राज्य के समूह प्राईमरी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हर एक अध्यापक की दो दिवसीय ट्रेनिंग अलग-अलग फेजों में लगाई जानी है। इसी तहत ब्लाक होशियारपुर 1 बी के अध्यापकों की पहले फेज की सिखलाई का आयोजन 26 और 27 जुलाई 2021 को किया गया। इस ट्रेनिंग बीपीईओ अमरिंदरपाल सिंह ढिल्लों व सहायक बीपीईओ संदीप सिंगला की निगरानी तले अलग-अलग स्कूलों से आए अध्यापकों को दी गई और नवंबर 2021 में होने वाले नैशनल अचीवमैंट सर्वे के लिए योजनाबंदी और तैयारी करवाई गई।

Advertisements

इस ट्रेनिंग में जिला शिक्षा और सिखलाई संस्था की प्रिंसीपल अर्चना अग्रवाल द्वारा निरीक्षण किया गया और पहले नंबर पर आने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बीएमटी संगीता और नरेश कुमार द्वारा रिसोर्स परसन की भूमिका निभाई गई। इस अवसर पर पुनीत जैन, दविंदर सिंह, संजीव सिंह, जतिंदर सिंह, दविंदर कुमार, कुलवंत कौर, इकविंदर कौर, रजनी, अमनदीप कौर, हरप्रीत कौर, रितू शर्मा, पूनम ठाकुर आदि सहित ब्लाक के अन्य अध्यापकों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here