पंजाब सरकार का हाल हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और: भाटिया/गैंद 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार अपने हिस्से का पैसा जमा करवाकर जल्द ही केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई 5 लाख रूपए की आयुष्मान योजना शुरू करवाये, उक्त विचार भाजपा नेताओं सुरेश भाटिया बिट्टू जि़ला उपाध्यक्ष व जि़ला सचिव अशवनी गैंद ने संयुक्त वार्ता में बताया कि पंजाब सरकार अपनी जि़म्मेवारी से भाग नही सकती। एक तरफ तो मुहल्ला क्लीनिक खोलने की बात कर रहे हैं दूसरी तरफ गरीबों को दी गई केन्द्र सरकार की सुविधा बन्द कर दी गई है।

Advertisements

भाजपा नेता इस की कड़े शब्दों में निंदा करती है और पंजाब सरकार का चेतावनी देते हैं कि यह योजना तुरन्त लागू न की गई तो भाजपा सड़कों पर उतरने पर मजबूर हो जायेगी क्योंकि यह केन्द्र द्वारा गरीबों के लिए चलाई गई है और मोदी सरकार हर समय गरीबों की हमदर्द है और पंजाब सरकार का इस समय यह हाल है कि हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और। क्योंकि पंजाब सरकार द्वारा अपने हिस्से का पैसा जमा न करवाने के कारण आज लोग अच्छे हस्पतालों में आयुष्मान कार्ड न चलने की वजह से परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस अवसर पर अमन सेठी, नवनीत भाटिया (लक्की), दीपक खन्ना, रिक्की कटारिया, अभि भाटिया, अवतार सिंह, जसविन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here