बलजिंदर मान ने पम्मी खुशहालपुरी की किताब ’सिफ्तां दे पार’ का किया विमोचन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पम्मी खुशालपुरी ने अपने संघर्षरत जीवन में कई तत्वों का निचोड़ निकाला है। यही कारण है कि उनकी प्रत्येक रचना उच्च कोटि की है। ये विचार प्रसिद्ध साहित्यकार बलजिंदर मान ने उनकी पुस्तक ’सिफ्तां दे पार’ के विमोचन के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पम्मी का जीवन जटिलताओं से भरा है, लेकिन उनकी कविता में जीवन के रस रंग और उच्च मूल्य विद्धमान हैं। ये रचनायें हममें उच्च आदर्शों को प्राप्त करने के लिए साहस, लगन, विनम्रता और विश्वास पैदा करती हैं। पाठक इन रचनाओं से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। पुस्तक विमोचन समारोह के प्रधानगी मंडल में शामिल अभिनेता निर्देशक अशोक पुरी, बग्गा सिंह आर्टिस्ट, चंचल सिंह बैंस, मंजीत कौर, आदर्श रानी और सुखमन सिंह ने कहा कि पम्मी खुशहालपुरी हर मौके पर कविता लिखते और प्रस्तुत करते हैं।

Advertisements

केवल उनके पास ही यह कमाल की कला है। पुस्तक विमोचन समारोह के मुख्य आयोजक मैडम अनीता राज और वरिंदर कुमार ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके पिता एक उच्च कोटि के शायर हैं। इस मौके पर एक छोटी बच्ची आस्था ने अपनी अदाओं से सबका मन मोह लिया। निकियां करुम्बलां पाठक मंच द्वारा साहित सदन होशियारपुर के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मोहन सिंह, गगनदीप सिंह, कुलदीप कौर बैंस, निधि अमन सहोता, हरमनप्रीत कौर, अमृत लाल, रवनीत कौर सहित शिक्षक, अभिभावक और साहित्य प्रेमियों ने भाग लिया। अंत में मंच अध्यक्ष हरवीर मान ने सभी का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here