प्रधान हरीश को शोभायात्रा निकालने के जुर्म में जेल भेजना पंजाब सरकार की हिंदुओ की भावनाओ से खिलवाड़ अति निंदनीय: रणजीत राणा 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बाल ठाकरे के के स्थानीय दफ्तर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शिवसेना कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा ने कहा कि शिवसेना बाल ठाकरे के पंजाब प्रधान हरीश सिंगला द्वारा भगवान श्री राम के विजयदशमी पर्व के उपलक्ष में पटियाला शहर में विजयदशमी भगवा शोभा यात्रा 11 अक्टूबर को निकालने का ऐलान किया गया था जो पूरी तरह से धार्मिक थी उसमें कोई राजनीति नहीं की जा रही थी यह यात्रा किसी सरकार के खिलाफ या किसी सिख समाज के खिलाफ थी ना ही किसी खाली स्थान के खिलाफ थी ना कोई प्रोटेस्ट था सिर्फ अपने सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए और भगवान श्री राम का नाम जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक छोटा सा प्रयास था जो की दशहरा पर्व जिसको पूरा हिंदुस्तान की नहीं पूरी दुनिया बदी पर नेकी की जीत के रूप में मनाते है।

Advertisements

उससे यह संदेश जाता है की अहंकार की हमेशा हार होती है और सचाई की हमेशा जीत होती है लेकिन बड़े ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि पंजाब सरकार को पंजाब में सनातन धर्म का प्रचार भी बर्दाश्त नहीं है बड़ी ही करूरता के साथ हरीश सिंगला को 9 अक्टूबर को सुबह 6:00 बजे घर के दरवाजे तोड़कर गिरफ्तार किया गया उनकी सरेआम मारपीट की गई उनके दोनों बेटों को भी गिरफ्तार किया गया उनकी पत्नी का फोन घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर सब कुछ पटियाला पुलिस ले गई जबकि सिंगला को mha से सीआरपीएफ की सुरक्षा प्राप्त है सीआरपी सुरक्षा ने भी पंजाब पुलिस को कोई सर्च वारंट या कोई गिरफ्तारी वारंट दिखाने को कहा तो उनके पास कुछ भी नहीं था उनके साथ भी बदमीजी करते हुए जबरदस्ती पहले स्टील का गेट तोड़ा गया और फिर अंदर का दरवाजा तोड़कर घर में रखा सामान जो उनके हाथ लगा उठा कर ले गए और थाने ले जाकर उनको और उनके बेटों को बुरी तरह से पीटा गया और उसकी वीडियो बनाकर अपने ऑफिसरों और मुख्यमंत्री पंजाब और पटियाला विधायक को भेजी गई।

अगर पंजाब पुलिस द्वारा द्वारा की गई गिरफ्तारी सही थी तो डीवीआरउतार कर क्यों लेकर गए गेट क्यों तोड़े गए पूरी तरह डिलीट करने के बाद उन पर 107/51 का पर्चा डालकर पठानकोट जैल भेज दिया गया और उसमें लिखा गया की हरीश सिंगला अपनी और अपने साथियों के जमानती बांड पेश नहीं कर सके जबकि हरिश सिंगला में एसडीएम के सामने कहा था कि मैं जमानती बांड देने के लिए तैयार हूं पर सरकार और पुलिस की मिली भगत से भगवान श्री राम की भगवा यात्रा रोककर राम का नाम लेने के जुर्म में पठानकोट जेल भेज दिया गया और पटियाला पुलिस ने सरे आम धमकियां दी और कहा कि हमें तो हुक्म है की आपको चौक में खड़ा कर गोली मार दी जाए इसलिए हम सभी शिव सैनिक पंजाब सरकार द्वारा की गई गुंडागर्दी की सख्त शब्दों में निंदा करते हैं और पंजाब के सभी हिंदू समाज से अपील करते हैं कि जब तक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है।

तब तक सभी लोग पंजाब छोड़कर हरियाणा हिमाचल दिल्ली मुंबई चले जाएं और हम भाजपा से पूछना चाहते हैं की इतना कुछ होने के बाद भी पंजाब के भाजपा नेता और मोदी साहब और अमित शाह क्यों चुप हैं जब के धारा 144 में भी धार्मिक यात्रा पर किस आज्ञा की जरूरत नहीं होती शिवसेना नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब पूरी तरह से खाली स्थान बन चुका है यहां पर भगवान राम का नाम लेना भी मुश्किल हो चुका है लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि भगवान राम के कार्य में बाधा डालने वालों को हनुमान भगवान सजा जरूर देंगे हमारे पंजाब प्रधान बब्बर शेर हैं उन्होंने खुशी-खुशी चार दिन पठानकोट जेल में काटे और जेल में बैठकर भगवान हनुमान से प्रार्थना की की राम भगवान के कार्य को बिगन डालने वालों को सजा हनुमान भगवान ही देंगे इस घिनौने कार्य की सब की शिकायत राष्ट्रपति गृहमंत्री और प्रधानमंत्री को की जाएगी और उसके की जांच सीबीआई से करने की मांग की जाएगी इस कार्रवाई की रिपोर्ट हमने अपने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे जी को दे दी है पंजाब के समूह हिंदू समाज को चाहिए कि हरी शिमला के साथ किए गए अनुमुखी क्षेत्र को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ आंदोलन के रणनीति तैयार करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here