गांव वालों को रिकार्ड मांगना पड़ा महंगा, सुपरवाइजर रेनू ने दर्ज करवाया मामला

बछवाड़ा/बेगूसराय(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन को लेकर रानी दो पंचायत में आयोजित आम सभा के क्रम में उत्पन्न हुए विवाद को लेकर चार ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। मामले में बाल विकास परियोजना कार्यालय बछवाडा़ में कार्यरत सुपरवाइजर रेणु कुमारी ने थाने मे आवेदन देकर बताया कि रानी 2 पंचायत के शिबूटोल गांव में वार्ड. 13 की सेविका सहायिका चयन को लेकर आम सभा आयोजित थी। इसी क्रम में फाईनल नामों की घोषणा होने ही वाली थी कि गांव निवासी मंजय कुमार, संजयलाल यादव, निरंजन यादव व पप्पू यादव समेत दस अज्ञात लोगों ने विवाद उत्पन्न कर सरकारी कार्य में बाधा डाली।

Advertisements

इसी क्रम में उपरोक्त लोगों ने आमसभा पंजी, मेधा सुची समेत अन्य कागजात फाड़ दिए तथा सुपरवाइजर ने उक्त लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी देने तथा उसके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सुपरवाइजर द्वारा गलत नियमावली का हवाला देकर नियम से परे अभ्यार्थियों का चयन कर आमसभा में मौजूद लोगों को झांसा दिया जा रहा था। इसी क्रम में उपरोक्त नामजद लोगों समेत अन्य लोगों द्वारा नियमावली हस्तगत कराने की मांग पर सुपरवाइजर कुपित हो गई और केस में फंसाने की धमकी देने लगी। मामले को लेकर प्रखंड उप प्रमुख सुशील कुमार उर्फ मल्ली राय ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन में बाल विकास परियोजना के कर्मियों द्वारा बड़े पैमाने पर नियमों की धज्जियाँ उडा़ई जा रही है। निर्दोष ग्रामीणों पर हुए मुकदमे को वापिस लेने के साथ-साथ आरोपी विभागीय कर्मियों पर मामला दर्ज कराने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here