अस्पताल प्रबंधन की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर करवाया गया स्प्रै

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। पब्लिक अस्पताल टांडा प्रबंधन की ओर से कोरोना वायरस से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों के साथ साथ पुलिस स्टेशन टांडा में सेनिटाईज़ेशन स्प्रे करवाया गया।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते डॉ अंकित गोयल, डा. अनुज गोयल ने बताया कि डा.आर.के गोयल के दिशा निर्देशों अधीन माहिरों की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटाईज़ेशन स्प्रै करवाने के साथ-साथ पुलिस स्टेशन टांडा व डी.एस.पी कार्यालय टांडा तथा रिहायश को सेनिटाइज़ किया गया। इस दौरान अस्पताल प्रबंधकों ने बताया कि डा. आर.के गोयल ने बताया कि कोरोना वायरस ने विश्व के अंदर कई देशों में बहुत भारी जानी नुक्सान किया है फिलहाल इसका कोई भी इलाज नहीं मिल पाया है।

इन हालातों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमें सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए एक-दूसरे से सम्पर्क में नहीं आना चाहिए। इससे बचाव का एक यही कारगर तरिका है। अपने आप को बचा कर रखते हुए मास्क पहनना चाहिए अपने हाथों को साबुन तथा सेनिटाइजऱ से लगातार साफ़ करना चाहिए। इस दौरान अस्पताल स्टाफ भी मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here