पंजाब सरकार प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के मुहैया करवा रही है बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं:ब्रह्म शंकर जिम्पा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/हरपाल लाडा। कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रह्म शंकर जिम्पा ने सिविल अस्पताल होशियारपुर में स्थापित की गई सी.टी. स्कैन मशीन का उद्घाटन करने के दौरान कहा कि हर जरुरतमंद तक बिना किसी भेदभाव के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि करते हुए यह सी.टी. स्कैन मशीन लगाई गई व डायगोनास्टिक सैंटर भी स्थापित किया गया है। इससे जिले के लोगों के बहुत ही वाजिब दाम पर टैस्ट किए जाएंगे जो कि लोगों की लंबे समय से मांग थी। इस मौके पर उनके साथ डायरेक्टर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग डा. रणजीत सिंह घोतड़ा भी विशेष तौर पर मौजूद थे।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने सिविल अस्पताल होशियारपुर में स्थापित की गई सी.टी. स्कैन मशीन का किया उद्घाटन

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप के अंतर्गत क्रस्ना डायगोनास्टिक सैंटर की ओर से सी.टी. स्कैन मशीन लगाई गई है। इस डायगोनास्टिक सैंटर में सी.टी. स्कैन व अन्य लैब टैस्टों के रेट मार्किट रेटों से 70 से 80 प्रतिशत कम हैं। उन्होंने बताया कि सी. टी. स्कैन ब्रेन जो कि मार्किट में करीब 3 हजार से 35 सौ रुपए के करीब है, वह स्कैन यहां 485 रुपए में की जाएगी। विटामिन-डी का टैस्ट जो मार्किट में 1200-1300 रुपए में किया जाता है, वह टैस्ट यहां सिर्फ 290 रुपए में किया जाएगा। इसी तरह बाकी स्कैन व लैब टैस्ट भी यहां बहुत कम कीमत पर उपलब्ध है। इस संबंधी रेट लिस्ट को डायगोनास्टिक सैंटर के बाहर डिसप्ले कर दिया गया है।

श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि सिविल अस्पताल में स्थापित सी.टी स्कैन व डायगोनास्टिक सैंटर में सिविल अस्पताल के डाक्टरों के अलावा अन्य मान्यता प्राप्त डाक्टरों की ओर से लिखी गई पर्ची( जिस पर डाक्टर की मुहर लगी हो) को दिखा कर भी टैस्ट करवाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री श्री भगवंत मान जी के नेतृत्व में आम आमदी पार्टी की सरकार बनने के बाद सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाने वाले मरीजों को अस्पतालों में नि:शुल्क दवाईयों के अलावा हर बुनियादी सुविधाएं सही तरीके से मिल रही है। उन्होंने कहा कि वे स्वंय समय-समय पर सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण करते रहेंगे और जो भी कमियां होंगी उनको दूर किया जाएगा।  
इस दौरान कार्यकारी सिविज सर्जन डा. पवन कुमार, जिला मैडिकल कमिश्नर डा. हरबंस कौर, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. सुनील अहीर, एस.एम.ओ. डा. स्वाति, एस.एम.ओ. डा. सुनील भगत, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग व अन्य मैडिकल अधिकारियों के अलावा अजय मोहन बब्बी, सतवंत सिंह सियान, संदीप सैनी, वरिंदर शर्मा बिंदू, दिलीप ओहरी, आज्ञा पाल सिंह साहनी, सुमेश सोनी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here